MI vs RCB Pitch Report in hindi: Wankhede Stadium Pitch Report
Image Credit: Google.com |
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित एक क्रिकेट मैदान है जिसपर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) का स्वामित्व है। यह मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम का घरेलू मैदान है जिसमें बीसीसीआई और आईपीएल का मुख्यालय स्थित है।
वानखेड़े की बाउंड्री की लंबाई (Wankhede Boundary Length) 70 मीटर है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट | Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi
अब हम आपको बताते है वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी (Batting) है या गेंदबाजी (Bowling) तो ध्यान से पढ़ें।
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी की ओर झुकी हुई है लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद है।
यहां पर टॉप ऑर्डर बैट्समैन ज्यादा रन बनाते है तो इसलिए फैंटेसी टीम बनाते समय इसका ध्यान रखें।
यहां खूब बड़े बड़े स्कोर बनते है वानखेड़े में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग(Swing) मिलती है जिसके कारण वे विकेट लेते है और स्पिन(Spin) के लिए भी मदद है।
वनडे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही रहता है क्योंकि यहां अबतक खेले गए 27 वनडे मैचों में से 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
वानखेड़े स्टेडियम में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसी रहती है? (How Is The Batting In IPL Cricket At Wankhede Stadium?)
Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर यदि बल्लेबाजी की बात करें तो यह पिच IPL में बल्लेबाजों के सपोर्ट में जाती हुई नजर आती है, और बल्लेबाजों को इस पिच से काफी मदद की मिलती है.
IPL में वानखेडे स्टेडियम के ऊपर पहली पारी का औसत स्कोर 230 में रहता है वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रहता है। यदि कोई बल्लेबाज इस बीच के ऊपर अपनी फॉर्म को तलाश रहा है तो आउट ऑफ होम बल्लेबाज के लिए यह पिच वापसी के लिए एक बेहतरीन पिच है।
वानखेड़े स्टेडियम में IPL क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कैसी रहती है? Wankhede Stadium pitch report batting or bowling
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है?
वानखेड़े की पिच लाल मिट्टी से बनी है जिसमें उछाल है जिससे तेज गेंदबाजों को अजीब बाउंसर से विकेट लेने में मदद मिलती है। यह पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है क्योंकि बल्लेबाज इस विकेट पर गेंद की उछाल पर भरोसा कर सकते हैं और आसानी से अपने शॉट खेल सकते हैं।
क्या वानखेड़े स्टेडियम स्पिनरों के लिए अच्छा है?
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है वानखेड़े स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए उपयुक्त है, क्योंकि मैच आगे बढ़ने के साथ ही ट्रैक खराब होने पर ट्रैक पर अच्छी पकड़ मिलती है।
Tags:
Mi vs rcb pitch report in hindi,
mi vs rcb match pitch report,
mi vs rcb ka pitch report in hindi, mi vs rcb ground pitch report,
ipl mi vs rcb pitch report in hindi,
mi vs rcb ipl pitch report,
today ipl match mi vs rcb pitch report,
mi rcb pitch report,
rcb vs mi 2024 pitch report today
Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi IPL,
Wankhede Stadium pitch report batting or bowling,
Wankhede stadium pitch report in a hindi today,
Wankhede Stadium pitch report scorecard,
Wankhede stadium pitch report in hindi t20,
Wankhede Stadium Records,
Wankhede Stadium Pitch Report,
0 Comments